National

AIMIM Chief ने ECI को Affidavit में क्या बताया? K. Madhavi Lata को टक्कर देने क्यों आए Akbaruddin?Punjabkesari TV

8 months ago

लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां काफी तेज हैं... पहले चरण का मतदान भी हो चुका है... कुछ ही वक्त के बाद में दूसरे चरण का मतदान होने वाला है... कुल सात चरणों में मतदान होना है... और आगामी 6 जून को ये निर्णय होना है कि केंद्र की कुर्सी पर कौन विराजमान होगा?... देशभर में कहीं मतदान हो रहा है तो कहीं नामांकन प्रक्रिया जारी है... जिन हॉट सीटों पर नामांकन हो रहा है... वो इस वक्त मुख्य चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं... ऐसी ही तेलंगाना की हैदराबाद सीट है... इस सीट पर 84 के दशक से ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है... AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बाद अब उनके भाई और पार्टी के सिंबल से चंद्रायनगुट्टा से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी इस हैदराबाद सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है...