‘Arvind Kejriwal is not a terrorist’, Supreme Court में सुनवाई | Advocate Abhishek Manu Singhvi | PMPunjabkesari TV
11 months ago बीती 21 मार्च को तथाकथित दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में पीएमएलए के तहत ED ने 2 घंटे की एक लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के सीएम और आप के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था... ये आजाद देश का पहला ऐसा मामला है... जिसमें किसी सीटिंग सीएम की गिरफ्तारी हुई है... इसलिए ये मुद्दा अभी भी राष्ट्रीय राजनीति की सुर्खियों में बना हुआ है... ED की गिरफ्त में जाने के बाद तमाम कानूनी क्रिया-प्रक्रिया से होते हुए अभी अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल तलक जा पहुंचे हैं... आम चुनाव 2024 के बीच आप का सीएम तिहाड़ जेल के अंदर है... इसलिए आप के नेताओं, नेत्रियों के अंदर बेचैनी कहीं ज्यादा है... वो अपने मुखिया को बाहर निकालने के लिए एड़ी से चोटी तक का दम लगा रहे हैं... ऐसा ही एक मामला 29 अप्रैल को भी देखने को मिला... इस दिन सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर सुनवाई की... जिसमें उन्होंने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी की वैधता को चुनौती दी है... न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने AAP सुप्रीमो की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी की और ED की तरफ से ASG एसवी राजम की दलीलें सुनीं.