Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के बारामूला- किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़Punjabkesari TV
4 months ago जम्मू में सियासी रण का आगाज हो चुका है...जिसके बाद देश के दिग्गज नेता जम्मू में अपने प्रचार प्रसार के लिए दम खम झोंक दिए है.. चुनाव के इस सीजन में जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है...जम्मू में पिछले 24 घंटे में सेना और आतंकियों के बीच दो जगह जमकर गोलीबारी...इस बीच शनिवार को पीएम मोदी जम्मू कश्मीर दौरे पर जाने वाले है... आखिर पीएम मोदी के जम्मू जाने से पहले दहशतगर्दों का आतंक क्यों बढ़ा है... इस वीडियो में हम जानने की कोशिश करेंगे की साल 2024 में अब तक कितने जवान अपने जान की शहादत दे चुकें है....