National

Bashar Al-Assad के लिए एक बड़ा झटका, पत्नी Asma al-Assad ने छोड़ा साथ, अब आगे क्या? | Syria CrisisPunjabkesari TV

14 hours ago

सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर को राष्ट्रपति की कुर्सी गंवानी पड़ी और जान बचाकर रूस भागना पड़ा था... हालांकि, इसके बाद भी असद की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं... 59 वर्षीय बशर को अब एक और झटका लगा है और उन्हें यह झटका देने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनकी खुद की पत्नी है....अब आपके मन में सवाल आया होगा कि वो कैसे... आइए बताते हैं?