Muslims पर पाबंदी, विवादों में Mathura की Holi... अतीत मौन, Politics डोली! | Dharm Raksha Sangh | PMPunjabkesari TV
1 day ago अगर कृष्ण की तालीम आम हो जाए तो फितनागरों का काम तमाम हो जाए... वो कृष्ण जो मैया यशोदा के लाल हैं... वो कृष्ण जो प्रलय में भी शाश्वत हैं... देवकीनंदन हैं... सबके स्वामी हैं... जिनके बारे में कहा जाता है... श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी... हे नाथ नारायण वासुदेवा... आज उनकी नगरी... कान्हा की नगरी विवादों से घिर गई है... घेरने वाले आज के तथाकथित बुद्धिजीवी हैं... आज सबके अपने-अपने सच हैं... सबके अपने-अपने झूठ... लेकिन, भक्ति आंदोलन और सूफ़ीवाद का एक वो दौर था, जब हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया के सबसे चहेते शाग़िर्द अमीर ख़ुसरो की नज़्मों से श्रीकृष्ण के लिए भक्ति की एक धारा फूटती थी... यही वो वक़्त था, जब रसखान भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहते थे... इन दोनों मुस्लिम कवियों ने अपनी कविताओं, शायरियों और नज़्मों में भगवान श्रीकृष्ण को सबसे उच्चतम स्थान दिया है...