National

Trade War: Trump ने Canada, Mexico और China पर लगाया Tarif, NATO देश परेशान!|Justin | Modi| AMERICAPunjabkesari TV

1 hour ago

अमेरिका के पुराने मित्र देशों पर ही टैरिफ वार छेड़ दी हैं..ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इसकी जानकारी दी है..जिस पर उन्होंने कहा है कि आज मैंने मेक्सिको, कनाडा और चीन से आने वाली चीजों पर 25% टैरिफ (कनाडा की ऊर्जा पर 10%) लागू किया है..इसके अतिरिक्त चीन के उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाया गया हैं.. ये कदम IEEPA के तहत उठाया गया है.