US Airstrikes On Houthis: Trump ने Yemen पर बरसाए बम, हूतियों बोले नही हटेंगे पीछे |Red Sea |IsraelPunjabkesari TV
13 hours ago यमन में हूती विद्रोहियों और अमेरिकी सेना के बीच तनाव लगातार जारी हैं.... अमेरिका अब तक यमन में...हूतियों के कई ठिकानों को तबाह कर चुका हैं...वहीं ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर... हूती विद्रोहियों के खिलाफ एयर स्ट्राइक कर दी हैं... जिसमें नौ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं... वहीं ये हमला ऐसे समय में हुआ हैं... जब ट्रंप ने एक दिन पहले ही... व्हाइट हाउस से तेहरान को चेतावनी दी थी कि... वो अमेरिका को गंभीरता से ले... ऐसे में ट्रंप जहां बार- बार हूतियों को... सुधर जाने की चेतावनी दे रहे हैं... वहीं हूती विद्रोही लगातार ट्रंप की चेतावनियों को... नजरअंदाज करते दिख रहे हैं...