National

“Prayagraj की भूमि में भक्ति, परंपरा बहुत मजबूत” - Maha Kumbh में Foreign Devotees का अद्भुत अनुभव!Punjabkesari TV

1 month ago

Prayagraj Mahakumbh 2025 के साक्षी बनने के लिए पहुंच रहे हैं Foreigners, भक्ति में दिख रहे लीन

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), 18 जनवरी 2025: विश्व का सबसे बड़ा जन समागम महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh 2025) लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में लोग त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पहुंच रहे हैं और महाकुंभ के साक्षी बन रहे हैं. खासतौर से विदेशी पर्यटक (Foreigners) इस ओर आकर्षित हो रहे हैं और भारतीय संस्कृति की झलक महाकुंभ में देख रहे हैं. ऐसे ही कुछ विदेशी पर्यटकों ने महाकुंभ में पहुंचने का अपना अनुभव साझा किया.