11 साल में माता-पिता को खोया, हार नहीं मानी, Paris Olympics 2024 में Aman Sehrawat ने झंडा गाड़ दियाPunjabkesari TV
5 months ago पेरिस ओलंपिक 2024 जैसे- जैसे अपने खात्मे की ओर बढ़ रहा है ठीक वैसे ही अब भारत के खाते में मेडल की संख्या भी बढ़ती जा रही है... शुरुआती दौर में भारत को खुछ ख़ास सफलता हाथ नहीं लगी थी लेकिन अब भारतीय एथलीट पेरिस ओलंपिक में झंडा गाड़ते जा रहे हैं.... जी हां ऐसा ही कुछ शुक्रवार की रात देखने को मिला जब भारत को छठा मेडल मिला.... पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने मेन्स फ्रीस्टाइल 57 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. अमन ने 9 अगस्त को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराया. अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय रेसलर बन गए हैं.