Akbaruddin Owaisi को Pro-tem Speaker बनाने पर T.Raja Singh Lodh ने जताया विरोध | Telangana ElectionPunjabkesari TV
1 year ago हैदराबाद (तेलंगाना): AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को तेलंगाना विधानसभा का प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किए जाने पर BJP Leader T.Raja Singh Lodh ने कहा, “नई सरकार, कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री बनने के बाद रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है. रेवंत रेड्डी हर बार कहते थे कि भाजपा, BRS और AIMIM एक है. आज पता चल गया है कि कौन किसके साथ है... हम अकबरुद्दीन ओवैसी के सामने शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं होंगे और शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट करेंगे...”