National

Israel Hamas Ceasefire Deal: America और Qatar का बड़ा योगदान!... क्या शर्तें, कब शांति? PM NetanyahuPunjabkesari TV

2 months ago

चीखता, चिल्लाता मिडिल ईस्ट शायद अब शांत होने वाला है... ग़ज़ा में युद्धविराम और इज़राइली बंधकों की रिहाई से जुड़ी बातचीत एक बार फिर से अंतिम दौर में पहुंचती नज़र आ रही है... लेकिन, इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के कुछ सदस्य इस समझौते ख़ुश नज़र नहीं आ रहे हैं... उन्होंने, इस समझौते को स्वीकार करने पर नेतन्याहू की सरकार गिराने की धमकी तक दे डाली है... आख़िर, ऐसा क्या है इस बार के समझौते में जिसे हमास ने पहले ही स्वीकार कर लिया है?... और क्यों इस समझौते का इज़राइली सरकार में कड़ा विरोध किया जा रहा है?... इस समझौते में किन-किन शर्तों पर बात की गई है?... सहमति की शर्तें कौन-सी हैं?... क्या ये समझौता अपने आख़िरी पड़ाव तक पहुंच भी पाएगा या नहीं?... ऐसे कई सवाल हैं जिनपर एक गहन मंथन मिडिल ईस्ट की शांति के लिए बेहद ज़रूरी है...