National

Delhi Election Result: दिल्ली में AAP की हार से Punjab में हलचल तेज, Kejriwal ने बुलाई आपात बैठक |Punjabkesari TV

4 weeks ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव में... आप को मिली करारी हार के बाद... अब अरविंद केजरीवाल ने... पंजाब के सभी विधायकों को... तलब किया हैं... अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव में... झटका लगने के बाद... अब पंजाब को बचाने में लग गए हैं... क्योंकि दिल्ली में मिली करारी शिकस्त के बाद... अब आप पर पंजाब में संकट के बादल मंडराने लगे हैं... इस हार के बाद पार्टी के भीतर और पंजाब की राजनीति में... नई चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया हैं... इस बीच कांग्रेस ने एक ऐसा दावा किया हैं... जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई हैं...