National

Arvind Kejriwal in Ludhiana: नशा तस्करों के खिलाफ ‘AAP’ का अभियान, केजरीवाल करेंगे पंजाब से नशा खत्म!Punjabkesari TV

21 hours ago

पंजाब में नशे के खिलाफ अलर्ट मोड़ पर ‘आप’ सरकार अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में युवाओं को दिलाई शपथ जब तक पंजाब से नशा खत्म नहीं कर देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे: केजरीवाल ‘’गली-मोहल्ले में कोई नशा बेच रहा है तो आप लोग 9779100200 पर जानकारी दीजिए’’ ‘’किसी को नशे से बाहर निकालना, इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता’’ ‘’युवाओं को ही आगे अपना पंजाब संभालना है’’