Delhi New CM Atishi: आतिशी ही क्यों दिल्ली की नई मुख्यमंत्री? जानें, AAP की राजनीतिक चाल..! KejriwalPunjabkesari TV
3 months ago अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद से कयासों का बाजार गर्म था कि, दिल्ली का नया सीएम कौन होगा?... लेकिन, अब इन कयासों पर पूर्ण विराम लग गया है... आम आदमी पार्टी ने अपनी सीनियर नेत्री और दिल्ली मंत्री आतिशी को सर्वसम्मति से दिल्ली विधानसभा में अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है... सरल शब्दों में कहें तो अब आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने वाली हैं... आम आदमी पार्टी आज ही दिल्ली में एक बार फिर अपनी सरकार बनाने का दावा भी पेश कर रही है... बीजेपी ने आतिशी को दिल्ली का होने वाली डमी सीएम बताया है... उसका कहना है कि, चेहरा बदलने से चरित्र नहीं बदला करते.