National

Delhi Election 2025: Sanjeevani, Mahila Samman, Priest-Granthi, AAP की योजनाओं का उद्देश्य क्या? BJPPunjabkesari TV

2 days ago

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इन दिनों जन कल्याणकारी योजनाओं की मानो धूम मची हुई है... विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है... महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के बाद, उन्होंने “पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना” का ऐलान किया है... हालांकि, महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर अभी भी विपक्ष के इरादे कुछ नेक नहीं नजर आ रहे हैं... वो लगातार इन दोनों योजनाओं को लेकर दिल्ली सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश कर रहा है... बावजूद इसके आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने “पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना” का पूरी जिम्मेदारी के साथ ऐलान किया है... केजरीवाल ने योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा कि, “यह पहली बार है जब किसी सरकार ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए इस तरह की योजना की घोषणा की है.”... उन्होंने कहा, “पुजारी और ग्रंथी हमारे सुख-दुख में हमेशा हमारे साथ खड़े होते हैं... वे हमारी परंपराओं और संस्कारों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाते हैं... लेकिन, हमने कभी उनकी आर्थिक स्थिति की तरफ ध्यान नहीं दिया... इस योजना का उद्देश्य उनके योगदान को सम्मान देना है.”...