Delhi Election 2025: “दिल्ली में AAP मजबूत, SP हो ली साथ”, Akhilesh ने Congress को दिखाया आईना! BJPPunjabkesari TV
7 hours ago दिल्ली का दंगल दिलचस्प हो गया है... मतदान में महीन वक़्त बचा है... चुनाव एक फेज में आगामी 5 फरवरी को कराये जायेंगे और परिणाम ठीक उसके 2 दिन बाद 8 फरवरी को घोषित किये जायेंगे पर उससे पहले विपक्षी ब्लॉक ‘INDIA’ में जबर खिचड़ी पक रही है... आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, सपा, बीएसपी, आजाद समाज पार्टी कांशीराम और AIMIM जैसे विपक्ष के मुख्य राजनीतिक दल भी इस बार दिल्ली के चुनावी दंगल में अलग-अलग रास्तों से कूद पड़े हैं... यानी सब अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं... दिल्ली चुनाव में विपक्षी ब्लॉक ‘INDIA’ बिखरता नज़र आ रहा है और उसी के साथ ही उसको लीड करने वाली कांग्रेस भी शायद बिछड़न का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रही है... ऊपर से सपा मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस के जख़्मों पर शायद नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं...