Delhi Elections 2025: किसानों पर AAP और BJP में आर पार, Kejriwal की चिट्ठी से खुली बीजेपी की पोल!Punjabkesari TV
1 day ago पंजाब में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसानों के धरने में धीरे-धीरे राजनीति की एंट्री होती जा रही है... किसान पिछले साल फरवरी से लगातार धरने पर बैठै है...धरने पर बैठे किसान MSP पर कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को मनवाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बना रहे है....अन्नदाता कभी अपनी मांगों को केंद्र सरकार से मनवाने के लिए रेल रोको आंदोलन करते है...तो कभी किसान पंजाब बंद का आह्वान करते है.... लेकिन केंद्र सरकार के कानों में किसानों की बात अभी तक नहीं पहुंची....इस बीच किसानों के मांगों को लेक आप और बीजेपी में तकरार शुरू हो गई है....आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार अपने वादे से मुकर गई और किसानों से बात तक नहीं कर रही.. कहा कि यदि किसानों को कुछ होता है तो इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार होगी....