AAP national spokesperson Priyanka Kakkar ने BJP से पूछे गंभीर सवाल | Manufacturing Sector in IndiaPunjabkesari TV
1 year ago AAP national spokesperson Priyanka Kakkar ने BJP से सवाल करते हुए पूछा, “साल 2014 में मैन्यूपफक्चरिंग सेक्टर का जीडीपी में 17 फीसदी योगदान था. साल 2019 में घटकर 13.6 प्रतिशत हो गया. साल 2022 में यह और घटकर 13.32 प्रतिशत रह गया. यह दिखाता है कि हमारे देश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर भारी संकट में है. उन्होंने कहा कि मोदी राज में जितना योगदान मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का जीडीपी में योगदान है, उतना योगदान तो 1970 में भी था. साफ है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान पिछले पांच दशक में सबसे कम है.”