Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग का तांडव, कैसे हुई इतनी बड़ी चूक? | YOGIPunjabkesari TV
2 hours ago प्रयागराज महाकुंभ मेला को चले एक हफ्ता हो गया है..इस दौरान इस मेले में 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर दिया है.. लेकिन यह मेले आगजनी की एक घटना हुई है.. यह आग सेक्टर 19 में लगी, जहां पर बहुत सारे शिविर लगाए गए थे.. एक शिविर में सिलेंडर फटने के बाद आग भड़क उठी.. इसके बाद तेज हवा की वजह से आग बहुत तेजी से एक टेंट से दूसरे टेंट तक फैलने लगी...;देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप ले लिया..इसके बाद आग की सूचना मिलने पर प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं.. करीब 15-16 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.