Happy Pashiya और Harwinder Rinda के निशाने पर Punjab?, Diwali से पहले बड़े हमले की साजिश!Punjabkesari TV
3 months ago पंजाब में आतंकी हमले की साजिश को अंजाम दिया जा सकता है...इस खुलासे ने जहां एक ओर पूरे पंजाब को अलर्ट मोड पर डाल दिया है... वहीं खुफिया एजेंसियां इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.. केंद्र सरकार ने बॉर्डर को हाई अलर्ट पर कर दिया है...ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या दिवाली से पहले दहलेगा पंजाब? क्या आतंकवादियों के निशाने पर है सीमावर्ती राज्य? आखिर पंजाब में हमला कौन करवाना चाहता है और इसका खुलासा किसने किया?, आज हमको बताते हैं कि पंजाब किसके निशाने पर है....