Jammu-Kashmir में Rajouri To Kulgam, Terrorists पर Double Attack, काम तमाम | Kulgam Encounter | J&KPunjabkesari TV
5 months ago गोलियों की तड़तड़ाहट... रफ्तार बांधती गाड़ियां... जॉइंट सर्च ऑपरेशन पर निकली इंडियन आर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस... सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में 6 आतंकवादियों की सांसें हमेशा के लिए छीन ली हैं... जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में 6 जुलाई से शुरू हुई मुठभेड़ लगातार 7 जुलाई को भी जारी रही... कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव और चिंगम प्रिसल में सेना ने अब तक 6 आतंकियों को मार गिराया है... जबकि, इस मुठभेड़ में दो योद्धा वीरगति को प्राप्त हुए हैं... मुठभेड़ अभी भी इसलिए जारी है कि, मोदरगाम गांव में एक-दो आतंकियों और चिंगम प्रिसल में एक और आतंकी के छिपे होने की संभावना है... पुलिस और सुरक्षाबल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं... जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन का कहना है कि, “ये जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा बेड़े के लिए बड़ी कामयाबी है... वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं... हम एक तार्किक निष्कर्ष पर जरूर पहुंचेंगे.”...