500 Para Commandos Deployed in Jammu: अब होगा Jammu-Kashmir से Terrorism का सफाया | Terror AttacksPunjabkesari TV
5 months ago जम्मू-कश्मीर में तेजी से पैर पसारते आतंकवाद को अब नेस्तनाबूद करने के लिए भारत सरकार तैयार हो गई है... कई समीक्षा बैठकों और रणनीतियों के बाद अब सरकार ने एक एक्शन लेते हुए सिर्फ जम्मू रीजन में ही 500 स्पेशल पैरा कमांडोज को तैनात कर दिया है... जबकि, खुफिया विभाग ने ये जानकारी दी थी कि, इस रीजन में अधिकतम 50 से 55 आतंकवादी छुपे हुए हैं और उनका उद्देश्य पूरे भारत में टेरर नेटवर्क को एक बार फिर से एक्टिव करना है... मतलब, सरकार अभी ही सांप के बच्चे का मुंह कुचलकर उसे मार डालना चाहती है... बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में हुए ताबड़तोड़ आतंकवादी हमलों के परिणामस्वरूप तीनों सेनाओं के अध्यक्ष हरकत में हैं... सरकार के एक्शन्स की तूती बोल रही है... सरकार ने आज भी 500 स्पेशल पैरा कमांडोज जम्मू रीजन में तैनात करने के बाद फिर जम्मू-कश्मीर में ही राज्य की समीक्षा बैठक की है... इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई आला अफसरान मौजूद रहे हैं... मतलब, संकेत साफ है कि, सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का संपूर्ण सफाया करने के लिए इससे भी बड़ा कोई एक्शन ले सकती है...