Sambhal Violence Update: Jama Masjid Survey पर बवाल, 4 की मौत, School और Internet सेवाएं बंद | CM Yogi | UPPunjabkesari TV
2 months ago पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बाहुल्य शहर संभल में... शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर... हिंसक विरोध प्रदर्शन अभी जारी है....इस दौरान प्रदर्शनकारियों के जमकर पथराव और आगजनी की खबर... चर्चा का केंद्र बनी हुई है... 24 नवंबर को हालात इतने बिगड़ गए कि... पुलिस को आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े और लाठियां बरसानी पड़ीं....ताजा मिली जानकारी के मुताबिक.....इस पूरे घटनाक्रम में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.... जबकि 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए है... संभल में पत्थरबाजी की घटना पर मंडलायुक्त अनंजय कुमार सिंह ने बताया कि... सर्वे के दौरान हुई हिंसा को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की जा रही है....साथ ही पहचान की जा रही है कि...इसमें कौन लोग शामिल थे....