National

America attacks 85 targets in Iraq-Syria News : अमेरिका का इराक-सीरिया पर हमला, 34 लोंगो की मौतPunjabkesari TV

10 months ago

इस समय दुनिया विश्व युद्ध की मार झेल रही है... एक तरफ रुस औऱ यूक्रेन आपस में भिड़ा हुआ है... तो दुसरी तरफ इजरायल और फिलिस्तीन के बीच महीनों से जंग की स्थिती बनी हुई है... तो इधर सुपर पावर अमेरिका ने इराक और सीरिया में 85 ईरानी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया... तो उधर अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने साथ मिलकर 3 फरवरी को देर रात यमन पर हमला कर दिया...  BBC के मुताबिक, दोनों देशों के सैनिकों ने हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके पर हमला किया...  अमेरिकी एयरफोर्स के हवाले से बताया गया कि हमले 36 ठिकानों पर किए गए... जिसमें हथियार रखने की जगह, मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम और रडार से जुड़ी साइट्स शामिल है...