Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता के दोषियों को सजा, लेकिन परिवार को कब मिलेगा पूर्ण न्याय?Punjabkesari TV
2 months ago उत्तर प्रदेश का एक बहुचर्चित हत्याकांड....जिसमें 6 साल 11 महीने 7 दिन के लंबे इंतजार के बाद सजा का ऐलान हुआ है....कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है...26 जनवरी 2018 को यूपी के कासगंज जिले में चंदन गुप्ता की तिरंगा यात्रा के दौरान हत्या हुई थी...तब से लेकर आज तक चंदन के परिजनों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और आज सजा का ऐलान हुआ है... कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के बाद जबरदस्त तनाव फैल गया था....तोड़फोड़-आगजनी और पथराव हुआ था... इस कांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी..अह इस हत्याकांड केस में दोषियों को सजा मिल गई... लेकिन परिवार को अभी भी पूरा न्याय नहीं मिला है.... अभी चंदन की बनी मूर्ति का अनावरण नहीं हुआ...