National

Pakistan Taliban War: Asia में एक और जंग ने दी दस्तक| General Asim MunirPunjabkesari TV

14 hours ago

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बिगड़ते हालात के पीछे की वजह है तहरीक- ए तालिबान का पाकिस्तान के सेना के जवानों पर अटैक... इसमें तालिबान ने वजीरिस्तान के मकीन इलाके में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों को मार गिराया था...इसके जवाब में पाकिस्तान ने एयर स्ट्राइक करके यह संदेश देने की कोशिश की कि वह अपने सैनिकों की हत्या बर्दाश्त नहीं करेगा. लेकिन इस हमले के बाद से अफगानिस्तान के लड़ाके पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे है... सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी सेना की कुछ टुकड़ियां अफगान सीमा पर पहुच गई है.