National

Modi Cabinet 2024: मोदी सरकार में 100 दिन का एजेंडा सेट, मोदी 3.O का रोडमैप पर युद्धस्तर पर होगा कामPunjabkesari TV

3 weeks ago

लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने रविवार को शपथ लेने के साथ ही प्रधानमंत्री के रूप में अपनी तीसरी पारी की शुरुआत की... देश की आजादी के बाद मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता है, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं... उनसे पहले जवाहरलाल नेहरू ने लगातार तीन बार सरकार बनाई थी... नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस एनडीए सरकार में जिस तरह से मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, उसमें गठबंधन का सामंजस्य साफ दिखाई दिया... मोदी 3.O की आज पहली कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है... मीटिंग में मंत्रियों को उनके विभाग बांटे जा सकते हैं...  बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में इसके साथ ही सरकार के पहले सौ दिन के रोड मैप पर भी चर्चा होगी... आपको बता दें, शपथ ग्रहण से पहले भी 100 दिनों को रोडमैप को लेकर बैठक बुलाई थी... जिसमें उन्होंने साफ तौर पर मंत्रियों को निर्देश दिया कि वे शासन पर ध्यान दें, और 100 दिन के रोडमैप को जमीन पर उतारें...