National

Plane Crash Incidents: कभी हवा में टकराए विमान तो कभी उड़ा दरवाजा, इतिहास में दर्ज 10 बड़े विमान हादसेPunjabkesari TV

2 days ago

विश्व भर में रोजाना हजारों फ्लाइटे उड़ान भरती हैं, लेकिन कभी-कभी विमान हादसे हो जाते हैं. जिनकी अलग-अलग वजह होती है. साल 2024 में ही कई बड़े विमान हादसे हुए. ये हादसे वाकई में बहुत ही खतरनाक और दिल दहला देने वाले थे. इन्ही हादसों में से एक 29 दिसंबर की सुबह साउथ कोरिया में हुआ. जहां एक विमान लैंड होते वक्त रनवे से फिसल गया और इस वजह से दीवार से जा टकराया. ये हादसा इतना खौफनाक था कि विमान में मौजूद 181 लोगों में से कम से कम 179 लोगों की मौत हो गई.