Nari

Sunny Deol की Gadar का हला-बोल, घर में रखी Grand Success Party,Punjabkesari TV

1 year ago

सनी देओल की मूवी ग़दर इस कदर धमाल मचा रही है कि सारी बॉलीवुड नगरी और फ़ैंस हिंदुस्तान की ब्लॉकबस्टर मूवी की तारीफ करते नही थक रहे। कल शाम ग़दर-2 के सक्सेस बैश रेड कार्पेट इवेंट रहा जहां बीटाउन का हर बड़ा चेहरा नजर आया। सलमान खान से लेकर आमिर खान तक और सारा अली खान से लेकर कृति सेनन तक सारा बॉलीवुड ही इस इवेंट में नजर आया। बड़ी बात है कि किंग खान भी ग़दर बैश इवेंट अटेंड करने पहुँचे।