Nari

Huma Qureshi के ग्लैमरस लुक ने लूटी लाइमलाइट,Punjabkesari TV

2 years ago

हर बार की तरह इस बार भी आपको बताएंगे बीते दिन किसका फैशन रहा हिट और कौन हुआ ट्रोल

सबसे पहले बात करते है ऐश्वर्या राय की, जो बेटी और पति के साथ एय़रपोर्ट पर स्पॉट हुई। हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या ने अपनी बेटी का हाथ पकड़ रखा था, जिसकी वजह से वो ट्रोल हुई। एक यूजर ने लिखा, ये क्या है...इसकी बेटी खुद से नहीं चल सकती क्या

अन्य ने लिखा, ऐश कभी तो बेटी का हाथ छोड़ो..लुक की बात करें तो ऐश्वर्या ने स्ट्राइप कुर्ते के साथ ब्लैक जैगिंग वियर की।