Nari

The Kerala Story' फेम अदा शर्मा के Beauty SecretsPunjabkesari TV

1 year ago

द केरला स्टोरी मूवी एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं। हर तरफ अदा की तारीफ हो रही है। अदा अपनी फिल्म का रिएक्शन लेने खुद गई, जहां लोग उन्हें गले लगाकर रोने लगे। अदा इससे पहले भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। वह सोशल मीडिया में एक्टिव ही रहती हैं। लोगों को एक्टिंग के साथ साथ अदा की लुक्स भी अच्छी लगती हैं। अदा की फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लोग दीवाने हैं।