रियल लाइफ में भी Anupama की जिंदगी नहीं रही आसान,Punjabkesari TV
1 year ago स्टार प्लस का फेमस सीरियल 'अनुपमा' शायद ही कोई हो जो ना देखता हो। सीरियल में अनुपमा की जिंदगी में आए दिन कोई न कोई भूचाल आया ही रहता है। ऐसा ही रियल लाइफ में हुआ रुपाली गांगुली के साथ जोकि सीरियल में अनुपमा का रोल निभा रही है। एक वक्त रुपाली को लोगों के ताने सुनने पड़े। चलिए आज हम आपको इस पैकेज में रूपाली गांगुली की जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें ही बताते है।