Nari

एक गलत सीन ने लगाया था Ayesha के करियर पर Ful-Stop, फिर नही मिला कामPunjabkesari TV

1 year ago

80-90 के दशक की बहुत सी हीरोइनें जैसे माधुरी, रवीना, शिल्पा आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं वहीं कुछ ऐसी हीरोइनें भी हैं जो आज इंडस्ट्री में गुमनाम हैं। कोई नहीं जानता कि आज वो कहां किस हाल में रह रही हैं?  उन्ही में से एक थी आयशा जुल्का जो अपने समय की खूबसूरत हीरोइनों की लिस्ट में थी।