MADHYA PARDESH

कलम के जादूगर रेंजर साहब से मिलिए! हर कहीं छा गई ‘यार बटोही’…बोले- मैंने लेखन को नहीं, लेखन ने मुझे चुना...Punjabkesari TV

2 months ago

WRITER RANGER


कलम के जादूगर रेंजर साहब से मिलिए! हर कहीं छा गई ‘यार बटोही’...;बोले- मैंने लेखन को नहीं, लेखन ने मुझे चुना...

 
WRITER RANGER_PKG_HEMANT छतरपुर
- मॉन्टाज 1.18 से 1.29 तक बाइट...(साथ में कुछ अच्छे विजुअल भी चला देना)
लेखन के प्रति ये प्यार...किताबों से ये दोस्ती...एक बार के लिए शायद आप भी कैमरे में नजर आ रहे इस शख्सियत को एक पेशेवर लेखक समझ सकते हैं...लेकिन आपको बता दें, कि कलम के ये जादूगर दरअसल एक सरकारी अफसर हैं...जिनका नाम है नीतेश पटेल...


दरअसल नीतेश पटेल मध्य प्रदेश राज्य वन सेवा में अधिकारी हैं और छतरपुर वन व्रत के पवई रेंज में पदस्थ हैं...पटेल का पढ़ाई के साथ ही लेखन के प्रति रुझान हो गया था...और तब से ही विभिन्न पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में उनकी कृतिया प्रकाशित होने लगी थी...समय के साथ साथ रेंजर साहब ने अपने इस शौक को अपना जुनून बना लिया...और इस जुनून की मिसाल के तौर पर हमें देखने को मिल रही है, यार बटोही...ये किताब अपने आप में एक दिलचस्प कहानियां का संग्रह है...जिसमें 14 किरदार एक-दूसरे से अनजान, देश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी कहानियाँ जी रहे थे...आइए खुद नीतेश पटेल से ही जानते हैं, इन अनोखे कहानी संग्रह और इसके पीछे उनकी सोच...और प्रेरणा के बारे में...


बाइट- नीतेश पटेल, रेंजर एवं लेखक, यार बटोही


पंजाब केसरी के लिए छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

   
   रेंजर साहब की ‘यार बटोही’
आप भी कहोगे, वाह क्या बात है!



रेंजर साहब का ये कमाल देखिए...

NEXT VIDEOS