MP: जब हैंडपंप चलाने पर पानी नहीं..निकली शराब..माफियाओं का शराब बेचने का तरीका देख पुलिस भी हैरान!Punjabkesari TV
8 months ago SHARAB TASKAR
MP: जब हैंडपंप चलाने पर पानी नहीं..निकली शराब..माफियाओं का शराब बेचने का तरीका देख पुलिस भी हैरान!
SHARAB TASKAR_PKG_NAZNEEN_निवाड़ी
MONATGE
वीओ1 गौर से देखिए ये तस्वीर..हैंडपंप चला रही पुलिस भी हैरान है..मामला ही दरअसल कुछ ऐसा है..जानना है तो जरा ठहरिए..तस्वीरों को गौर से देखिए जी हां..ये पानी नहीं बल्कि शराब है..शराब माफियाओं का शराब बेचने का अनोखा तरीका अपनाया...धर्मपुरा गांव में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी.. तो पुलिस भी यह देखकर हैरान रह गई.. यहां हैंड पंप से पानी को जगह शराब निकल रही है पुलिस ने जब मौके पर लगे एक हैंडपंप को चलाया तो उस हैंडपंप से शराब निकलने लगी जब हैंडपंप ने नीचे खुदाई की गई तो जमीन के अंदर अवैध शराब से भरी टंकियां रखी गई थी...
एंबियंस
वीओ 2 शराब बेचने के लिए माफिया अलग अलग हथकंडे अपनाते हैं..जब हैंडपंप ने नीचे खुदाई की गई तो जमीन के अंदर अवैध शराब से भरी टंकियां रखी गई थी जिन टंकियों को पाइप के माध्यम से हैंडपंप से जोड़ा गया था ये टंकियां जमीन में करीब 4 फीट अंदर रखी गई थी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब भी नष्ट की है..
पंजाब केसरी के लिए कृष्ण कांत बिरथरे की रिपोर्ट
जब हैंडपंप ने उगली शराब
पुलिस भी देख रह गई हैरान!
शराब बेचने का अनोखा तरीका
4 फीट अंदर रखी गई थी टंकी
पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब भी नष्ट की
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
#niwadi #sahrab #police #handpump #liquor #mp