मध्यप्रदेश के इतिहास में सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! मिला इतना पैसा कि नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी! पंजाब, राजस्थान और MP के सटोरिए गिरफ्तार!Punjabkesari TV
4 months ago Satta Ujjain
पहले मोंटाज लगाना है फिर पैकेज
मध्यप्रदेश के इतिहास में सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! मिला इतना पैसा कि नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी! पंजाब, राजस्थान और MP के सटोरिए गिरफ्तार!
Satta Ujjain_Pkg_DesHRaj उज्जैन
BAnd
MP में सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई!
पैसा देखकर चौंक गई उज्जैन पुलिस!
14.58 करोड़ रुपये जब्त,विदेश करंसी भी बरामद
नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले हैं सट्टे के तार
41 मोबाइल फोन और 19 लैपटॉप भी कब्जे में
पंजाब,मध्य प्रदेश और राजस्थान के हैं आरोपी
मध्यप्रदेश के इतिहास में सट्टे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है..उज्जैन पुलिस ने अब तक के सबसे बड़े सट्टा कारोबार का पर्दाफाश किया है..छापे में इतनी भारी भरकम राशि मिली है जिसे देखकर पुलिस की भी स्तब्ध रह गई...पुलिस ने करीब 14 करोड़ रुपये के साथ ही सोना और चांदी भी बरामद किया है...यही नहीं स्टोरियों के पास से पुलिस ने विदेश करंसी भी जब्त की है...इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सट्टे का ये धंधा कितने बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था..इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच, सायबर टीम, नीलगंगा और खाराकुंआ पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह को दबोचा है..पुलिस ने 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है..जो ऑनलाइन एप्लिकेशन का उपयोग करके धंधे को अंजाम देते थे... यही नहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 मोबाइल फोन, 19 लैपटॉप, 5 मैक-मिनी, 1 आईपैड, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिमें, 2 पेन ड्राइव, 3 मेमोरी कार्ड भी बरामद किए हैं..इस पूरे मामले पर आईजी संतोष कुमार का कहना है आईए जानते हैं..
बाईट- संतोष कुमार, आईजी
गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं... जिनके तार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले हुए हैं..पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह के मुताबिक उन्हें गुरुवार को ही इसके बारे में सूचना मिली थी..कार्रवाई से पहले फरार आरोपी पियूष के मुसद्दीपुरा के खाराकुओं स्थित घर पर जब दबिश दे गई तो भारी राशि के साथ... कई देशों की करंसी और इंस्ट्रूमेंटस मिले जो सट्टा कारोबार में यूज किए जाते थे...वहीं मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा बिल्डर है और प्रॉपर्टी का काम करता है...जो परिवार के साथ विदेश भागने की फिराक में था..जिससे चलते उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया जा सकता है.. लिहाजा लुधियाना, नीमच और राजस्थान के गिरफ्तार सट्टोरियों से पूछताछ जारी है
पंजाब केसरी के लिए उज्जैन से विशाल ठाकुर
#Ujjain #Betting #InternationalGangBusted #9Arrested #UjjainPolice #MadhyaPradesh #PunjabKesari