MADHYA PARDESH

ऐसी वसूलीबाज पुलिस से तो भगवान बचाए! डायल 100 के जवानोंPunjabkesari TV

9 months ago

POLICE GHOOS

 

ऐसी वसूलीबाज पुलिस से तो भगवान बचाए! डायल 100 के जवानों ने गरीब किसान से Phone pay पर ही ले ली घूस...;SP को पता चला, तो बुरी तरह बिफरे, और फिर...

 

 

POLICE GHOOS_PKG_HEMANT पन्ना

- मॉन्टाज (0.46 to 1.01) पीड़ित किसान की बाइट में से...साथ साथ फोन पे वाले शॉट्स के साथ एक दो शॉट्स और दिखा देना

जिस डायल 100 का उद्देश्य आम लोगों को तत्काल फायदा पहुंचाने का हो...अगर वहीं आम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन जाए, तो क्या कहोगे...ऐसा एक मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सामने आया...जहां पर लोगों की सुरक्षा की बजाए डायल 100 पर तैनात पुलिस वाले इधर उधर वसूली करते फिर रहे हैं...

दरअसल यहां के सलेहा थाना क्षेत्र में डायल 100 के कर्मचारियों ने भोले भाले किसानो से जबरन वसूली की, बताया जा रहा है कि कुछ किसान खेत में ईंट बनाने के लिए एक प्राइवेट खेत की मिट्टी ट्रेक्टर ट्राली में ले जा रहे थे, जिसे डायल 100 के कर्मचारियों ने पकड़ लिया...इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की गई...और 30 हजार रुपये नगद और 30 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़ दिया...साथ ही किसानों को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया या शिकायत की तो हाँथ पैर तोड़ देंगे...

बाइट- पीड़ित किसान

वहीं पुलिस अधीक्षक पन्ना ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों लाइन हाजिर कर दिया...साथ ही इस पूरे मामले की जांच शुरू करवा दी...

बाइट- साईं कृष्णा थोटा, पुलिस अधीक्षक, पन्ना

पन्ना से पंजाब केसरी टीवी के लिए टाइगर खान की खबर

 

 

 

 डायल 100 के पुलिसकर्मियों की करतूत

राह चलते किसानों से 60 हजार की वसूली

 

 

 

Phone pay पर भी घूस लेने से नहीं चूक रहे पुलिसवाले

ट्रैक्टर जब्त करने का डर दिखाकर ले लिए 60 हजार

30 हजार रुपये ऑनलाइन अकाउंट में ट्रांसफर करवाए

पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन अटैच, जांच शुरू

 

#police #viralvideo #rishwat #punjabkesari #corruptpolice #panna

NEXT VIDEOS