MADHYA PARDESH

पन्ना की भगवान भरोसा स्वास्थ्य व्यवस्था, रेफर अस्पताल बना जिला चिकित्सालय, 61 पदों पर 23 डॉक्टर दे रहे सेवाएंPunjabkesari TV

5 months ago

PANNA DISTRICT HOSPITAL

 

पन्ना की भगवान भरोसा स्वास्थ्य व्यवस्था, रेफर अस्पताल बना जिला चिकित्सालय, 61 पदों पर 23 डॉक्टर दे रहे सेवाएं

 

PANNA DISTRICT HOSPITAL_PKG_SUMIT_पन्ना

 

हीरा नगरी में दम तोड़ती जिले

  की स्वास्थ्य व्यवस्था

 

#Panna #Districthospital #Medicalfecility #Madhyapradesh #Punjabkesari

 

पन्ना जिला जो देश दुनिया में मंदिरों और हीरों के लिए जाना जाता है...; यहां एशिया की एक मात्र हीरा खदान कंपनी है, बाबजूद इसके यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई है... आलम ये है कि यहां के रहवासी आस-पास के जिलों में उपचार करवाने के लिए मजबूर है... जिले में मौजूदा समय मे डॉक्टरों की भारी कमी बनी हुई है... 11 लाख की आबादी वाले इस पूरे जिले में लगभग 40 डॉक्टर मौजूद है... और तहसील स्तर से लेकर जिला अस्पताल तक मरीजों की रोजाना संख्या बढ़ती जा रही है...समय पर इलाज ना मिल पाने के कारण लोगों की जिंदगी भगवान भरोसे बनी हुई है... वही क्लास 2 महिला डॉक्टर ना होने के कारण रेप पीड़ित महिलाओं का एमएलसी परीक्षण भी समय पर नही हो पा रहा है, मजबूरन वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पीड़िताओं को डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर तय कर पड़ोसी जिले छतरपुर से एमएलसी के लिए भेजना पड़ रहा...

 

जब इस विषय पर जिला प्रशासन और सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा कई बार संभाग स्तर से लेकर भोपाल स्तर पर लगभग सालों से पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन आज तक कोई उत्तर नही मिल पाया है, जब कि "क्लास वन" महिला डॉक्टर भी एमएलसी कर सकती है, हमारे यहाँ पर चार से अधिक "क्लास वन" महिला डॉक्टर है, वो एमएलसी नही कर रही है, हाईकोर्ट का हवाला देकर MLC करने में अपना ईगो समझती हैं, जिस कारण से उनको नोटिस दिया गया है, अब देखना ये... है कि कब तक पन्ना जिले को डॉक्टरों की कमी से निजात मिलेगी...

 

बाइट- आलोक गुप्ता, सिविल सर्जन ... 00:03 से लास्ट तक

पन्ना से पंजाब केसरी के लिए टाइगर खान की रिपोर्ट

NEXT VIDEOS