पिता का सपना था कि बेटा मिलिट्री ऑफिसर बने लेकिन बेटा सेना प्रमुख बन गया! नए आर्मी चीफ के भाई ने बताई उपेंद्र द्विवेदी के संघर्ष और सफर की कहानी!Punjabkesari TV
4 months ago New Army Chief
मोंटाज लगाना है
पिता का सपना था कि बेटा मिलिट्री ऑफिसर बने लेकिन बेटा सेना प्रमुख बन गया! नए आर्मी चीफ के भाई ने बताई उपेंद्र द्विवेदी के संघर्ष और सफर की कहानी!
New Army Chief_Pkg_DesHRaj रीवा
Band
उपेंद्र द्विवेदी ने पिता का सपना किया पूरा!
बेटे को मिलिट्री ऑफिसर बनाना चाहते थे पिता!
नए आर्मी चीफ के सफर की कहानी भाई ने बताई!
रीवा और मध्य प्रदेश का नाम चमकाया!
तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं नए सेना प्रमुख
द्विवेदी रीवा के सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं
30 जून को संभालने आर्मी प्रमुख की कमान
रीवा में एक पिता का सपना था की उनका बेटा मिलिट्री ऑफिसर बने...बेटे ने पिता के सपने से आगे बढ़कर कामयाबी पा ली..बेटा मिलिट्री ऑफिसर नहीं देश की सेना का प्रमुख बन गया.. जी हां हम बात कर रहे है देश के नए थल सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की.. जिन्होंने अपने पिता के सपने को सच करके न केवल रीवा..बल्कि विंध्य का मान भी बढ़ाया है..तीन भाइयों में सबसे छोटे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी के बड़े भाई पीसी द्विवेदी रीवा के श्यामशाह मेडिकल कालेज के पूर्व डीन रह चुके हैं..पीसी द्विवेदी कहते हैं कि उपेंद्र द्विवेदी उनके छोटे भाई हैं..इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है...पीसी के मुताबिक नए सेना प्रमुख अपनी योग्यता से ही इस पोस्ट पर पहुंचे है..नए सेना प्रमुख के भाई से हमने खास बातचीत की है... उन्होंने छोटे भाई के सफर और संघर्ष की कहानी बयान की है ..
बाइट–डॉ पीसी द्विवेदी, उपेंद्र द्विवेदी के भाई
आपको बता दें कि इस समय देश के दो प्रमुख थल और जल सेना की कमान विंध्य के हाथों में है.. जलसेना की कमान सतना के एडमिरल दिनेश त्रिपाठी के बाद ...रीवा के सपूत उपेन्द्र द्विवेदी ने जिले का गौरव बढ़ाया है..उपेन्द्र द्विवेदी रीवा के सैनिक स्कूल के छात्र रहे हैं..जबकि प्रारंभिक शिक्षा अंबिकापुर से हुई.. लेकिन अब सेना प्रमुख की कमान संभालने के साथ ही रीवा और मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है...लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी इससे पहले वाइस चीफ आफ आर्मी स्टाफ के तौर पर कार्यरत है.. जो 30 जून को थल सेना के सर्वोच्च पद को संभालेंगे
पंजाब केसरी के लिए रीवा से गोविंद सिंह की रिपोर्ट
#UpendraDwivedi #ElderBrother #PCDwivedi #NewChiefIndianArmy #Rewa #MadhyaPradesh #PunjabKesari