MPPSC ने जारी किया साल 2021 राज्य सेवा परीक्षा का रिजल्ट! ग्वालियर के पवन ने कर दिया कमाल! डिप्टी कलेक्टर पद पर कब्जा!Punjabkesari TV
6 months ago MPPSC Result
पहले मोंटाज लगाना है
MPPSC ने जारी किया साल 2021 राज्य सेवा परीक्षा का रिजल्ट! ग्वालियर के पवन ने कर दिया कमाल! डिप्टी कलेक्टर पद पर कब्जा!
MPPSC Result_Pkg_DeshRaj ग्वालियर
Upper Header
राज्य सेवा आयोग परीक्षा में
छा गए ग्वालियर के पवन!
Lower Band
पवन ने डिप्टी कलेक्टर का पद किया अपने नाम
3 साल से कर रहे थे परीक्षा की तैयारी
पूरे प्रदेश में किया 18वां रैंक हासिल
कमजोर तबके की मदद करना चाहते हैं
पवन की कामयाबी पर परिजन भी उत्साहित
मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने MPPSC स्टेट सर्विसेज एग्जाम 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है...जिसमें लड़कियो का दबदबा रहा है..क्योंकि टाप 10 स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है...वहीं इस एग्जाम में ग्वालियर के पवन घुरैया ने भी कामयाबी का परचम लहराया है...उन्होंने पूरे प्रदेश में 18वीं रैंक हासिल की है...पवन ने डिप्टी कलेक्टर का पद अपने नाम करके जिले और परिवार का नाम रौशन किया है...जिससे उसके घर में खुशी का माहौल है..पवन ने अपनी कामयबा का श्रेय अपने पिता को दिया है
बाइट1- पवन घुरैया, चयनित डिप्टी कलेक्टर 00.05 से 01.15
वहीं दूसरी ओर पवन की कामयाबी से उसके घऱवाले भी काफी उत्साहित हैं..वो पवन को उसकी मेहनत का श्रेय दे रहे हैं..
बाइट2- पवन की मां 00.09 से 00.22
बाइट 3 पवन के पिता 00.10 से 00.50
लिहाजा डिप्टी कलेक्टर का पद अपने नाम करने पर पवन और उसके परिजन खासे उत्साहित है..पवन भी अपने इस मुकाम के बाद कमजोर तबके के लोगों की मदद करना चाहते हैं...ताकि वो किसी तरह से सहायक बन सकें
पंजाब केसरी के लिए ग्वालियर से अंकुर जैन
#MPPSC #ResultOut #Gwalior #MadhyaPradesh #PunjabKesari