MADHYA PARDESH

खरगोन में किसानों का प्रदर्शन, व्यापारी ने लगाया करोड़ों का चूना, अब संपत्ति की कुर्की करके होगी भरपाईPunjabkesari TV

2 months ago

KISAN PRADERSHAN

 

खरगोन में किसानों का प्रदर्शन, व्यापारी ने लगाया करोड़ों का चूना, अब संपत्ति की कुर्की करके होगी भरपाई

 

MONTAGE- 

KISAN PRADERSHAN_PKG_SUMIT_खरगोन

 

जिला मुख्यालय पर किसानों

 का जोरदार हंगामा

 

खरगोन जिले में किसानों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है...जहां व्यापारी डेढ़ सौ से ज्यादा किसानों की 4 करोड़ 70 लाख रुपये का चना खरीदकर फरार हो गया....जिसके बाद किसान लगातार पिछले डेढ़ महीने से न्याय के लिए मंडी और थाने के चक्कर लगा रहे हैं.....

 

इससे पहले न्याय की गुहार लिए...किसान...एसडीएम और विधायक से भी मिले...लेकिन आश्वासन के बाद से वापस लौटना पड़ा....जिससे नाराज होकर किसानों ने आक्रोश रैली निकाली कलेक्ट्रेट पहुंचे....जहां जमकर प्रदर्शन किया....और राशि दिलाने की मांगी की...किसानों का कहना है कि हम लुट गए हैं...अगर उपज की राशि नहीं मिली तो कर्जा कैसे चुकाएंगे...किसानों ने फरार व्यापारी की संपत्ति कुर्क करने की मांग की है.......

बाइट- गोपाल पाटीदार, किसान   ... 00:00 – 03:17..

 

वहीं इस मामले पर कलेक्टर ने कहा कि....आरोपी फरार नहीं है....बल्कि उसे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया है....साथ ही बहुत जल्द ही कुर्की की कार्रवाई करके किसानों को उनकी रकम लौटाई जाएगी....

बाइट- कर्मवीर शर्मा, कलेक्टर  ... 00:07 से लास्ट तक

 

खरगोन से पंजाब केसरी के लिए अशोक गुप्ता की रिपोर्ट

......................................................................

जिला मुख्यालय में किसानों का प्रदर्शन

150 से ज्यादा किसानों को करोड़ों का चूना

NEXT VIDEOS