MADHYA PARDESH

जगत के नाथ ‘जगन्नाथ’ हुए बीमार! 15 दिन तक वैद्य करेंगे भगवान का इलाज, जानिए क्या है इस परंपरा की इतिहास?Punjabkesari TV

2 days ago

Jagannath Bhagwan Bimar

 



लोकेशन- पन्ना

#Panna #Jagannath #Shivji #Mahakal #MadhjyaPradeshNews

जगत के नाथ ‘जगन्नाथ’ हुए बीमार! 15 दिन तक वैद्य करेंगे भगवान का इलाज, जानिए क्या है इस परंपरा की इतिहास?

जगत के नाथ ‘जगन्नाथ’ हुए बीमार!
15 दिन तक वैद्य करेंगे भगवान का इलाज

Top Band
जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ बीमार!
15 दिनों के लिए बीमार हुए जगन्नाथ
लू लगने से भगवान जगन्नाथ स्वामी हुए बीमार
भगवान के बीमार होने से मंदिर के पट बंद
अब 15 दिनों तक वैद्य करेंगे इलाज

मोंटाज -

वीओ
क्या आपने कभी सुना है कि दुनिया के पालनहार भगवान खुद भी कभी बीमार पड़ जाते हैं ... सुनकर भले ही अजीब लग रहा होगा... लेकिन इस संसार में भगवान भी बीमार हो जाते है...जी हां, हम बात कर रहे है, पन्ना जिले के आराध्य भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की.... जो आज से 15 दिनों के लिये लू लगने से बीमार हो गए हैं.... जिससे अब 15 दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर के पट बंद कर दिए गए हैं...

वीओ
पन्ना जिले में मान्यता है कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हजार छिद्रों वाले घड़े में "औषधीय जल" भरकर भगवान जी को स्नान कराया जाता है ... इसी दौरान लू लगने से भगवान बीमार पड़ जाते है .... जिससे उनकी दिनचर्या और भोजन व्यवस्था भी बदल दी जाती है ... ठीक होने तक उन्हें प्रतिदिन वैद्य द्वारा दवा देने की परंपरा भी निभाई जाती है ... इस दौरान मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रहेंगे...आपको बता दें की पन्ना जिले में भगवान जगन्नाथ स्वामी जी का राजशाही जमाने का प्राचीन मंदिर है .... जहां पर भगवान जगन्नाथ स्वामी अपनी बहन सुभद्रा, एवं भाई बलभद्र के साथ विराजमान हैं ... मंदिरों की नगरी पन्ना में भगवान जगन्नाथ स्वामी जी मंदिर में रथयात्रा का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम  और हर्षोल्लास के साथ 175 वर्षो के पूर्व से मनाने की परंपरा चली आ रही है ....

बाइट- प्रिंसेज मेधावी, राज परिवार सदस्य
बाइट- कुंवर छत्रशाल द्वितीय, राज परिवार सदस्य


वीओ
जानकार बताते है कि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के 36 वर्ष बाद पन्ना में भी आषाढ़ शुक्ल की द्वितीया को जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकालने की शुरुआत हुई ... बीते 175 वर्षो से रथयात्रा निकालने का सिलसिला यहां लगातार चला आ रहा है ...

बाइट- राजमती केशरवानी, महिला श्रद्धालु
बाइट- आशीष तिवारी, जानकार
बाइट- सरोज शुक्ला, श्रद्धालु

वीओ

NEXT VIDEOS