MADHYA PARDESH

हीरे उगलने वाली धरती पर माफियाओं की टेढ़ी नजर: भारी मात्रा में चल रहा था अवैध उत्खनन, प्रशासन ने मारा छापाPunjabkesari TV

2 days ago

Diamond Mining Panna

 

लोकेशन- पन्ना

#Panna #Diamond #Madhyapradesh

हीरे उगलने वाली धरती पर माफियाओं की टेढ़ी नजर: भारी मात्रा में चल रहा था अवैध उत्खनन, प्रशासन ने मारा छापा

हीरे के अवैध उत्खनन पर
प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

Top Band
हीरे के अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
SDM ने की अवैध उत्खनन पर छापामार कार्रवाई
मौके से 3 एलएनटी और पोकलेन मशीन की जब्त
पन्ना के सरकोहा में भारी पैमाने पर हो रहा था अवैध उत्खनन
 
मोंटाज - 

वीओ
हीरा उगलने वाली पन्ना की धरती में हीरों का बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है ... बड़ी बड़ी मशीनों के द्वारा लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है ... लेकिन अब पन्ना एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकोहा क्षेत्र में कार्रवाई की है ... कार्रवाई के दौरान पोकलेन मशीन और एलएनटी जप्त की गई है ... वही कार्रवाई के बाद अवैध हीरे का उत्खनन करने वालो में हड़कंप मच गया है...

 


वीओ
बताया जा रहा है कि यहां पर भारी पैमाने पर बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा गहराई तक अवैध उत्खनन किया जाता है .... और 25 - 30 फीट गहरी खुदाई कर हीरे की चाल निकाली जाती है ... जबकि यह पूर्ण रूप से बिना पटटा लिये अवैध उत्खनन किया जा रहा है..., यहां पर रेलवे की जमीन है, वन क्षेत्र भी‌ लगा हुआ है... सरकोहा बांध का निर्माण भी हो रहा है.... यहां पर हर वर्ष में गर्मियों में भारी पैमाने पर उत्खनन होता है ....

बाइट- संजय नागवंशी, SDM (00.00-02.01)

वीओ
बता दें कि मामले की जांच की जा रही है ... SDM का कहना है कि खनन वाली जमीन में हीरे की चाल खोदने का पट्टा बना है या नहीं...? उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

पंजाब केसरी के लिए पन्ना से टाइगर खान की रिपोर्ट

NEXT VIDEOS