Dhamtari का रहस्यमयी विंध्यवासिनी मंदिर! 35 साल बाद हटा मां का 25 किलो का चोला, अब नए स्वरूप में भक्तों को देंगी दर्शनPunjabkesari TV
7 months ago DHAMTARI MAA VINDHYAVASINI
Dhamtari का रहस्यमयी विंध्यवासिनी मंदिर! 35 साल बाद हटा मां का 25 किलो का चोला, अब नए स्वरूप में भक्तों को देंगी दर्शन
MONTAGE-
DHAMTARI MAA VINDHYAVASINI_PKG_SUMIT_धमतरी
मां के नए स्वरूप के दर्शन के
लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
#Dhamtari #maavindhyavasini #Devi #Tample #Mpnews #Madhyapradesh #Punjabkesari
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी के मंदिर में एक ऐसी बात सामने आई है... जहां नगर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी 35 साल बाद नए रूप में भक्तों को दर्शन देंगी... मां विंध्यवासिनी के चेहरे से करीब 25 किलो का चोला व सिंदूर और घी का लेप और श्रृंगार अचानक से रविवार को 9 बजे हट गया.... वहीं तुरंत मंदिर में मौजूद पंडितों ने मंदिर ट्रस्ट समिति को इसकी जानकारी दी और मंदिर के गर्भ गृह का पट तुरंत बंद किया गया.... काफी देर मंदिर का पट बंद करने के बाद मां के चोले को अच्छे से ठीक कर उसे नए स्वरूप में लाया गया.... माता का 25 किलो का चोला विधि विधान से पूजा कर गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा.....मंदिर के पुजारी ने बताया कि सप्ताह में दो से तीन दिन सिंदूर और घी से माता का लेप और श्रृंगार किया जाता है...
बाइट- अश्वनी दुबे..... पुजारी संघ अध्यक्ष...
बाइट- इंदर चोपड़ा, श्रद्धालु.....
कहा जाता है कि माता की मूर्ति जमीन से निकली है..और जब मूर्ति बाहर आई तो चेहरा द्वार के बिल्कुल सामने नहीं आया जिससे मूर्ति थोड़ी तिरछा रह गई....... जिले के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ मंदिरों में हमेशा लगी रहती हैं...धमतरी के लोग माता का आशीर्वाद लेकर नए कार्य की शुरुआत करते हैं...ताकि माता रानी की कृपा उन पर हमेशा बनी रहे.... और वही 35 साल बाद अचानक नए स्वरूप में माता के दर्शन की बात लोगों तक पहुंच रही है तो भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ रही है ..... धमतरी से पंजाब केसरी के लिए पूनम शुक्ला की रिपोर्ट
....................................................
35 साल बाद हटा मां विंध्यवासिनी का चोला
8 घंटे में पंडितों ने किया माता का श्रृंगार
नए रूप में भक्तों को दर्शन देंगी मां
मंदिर में भक्तों का लग रहा तांता