MADHYA PARDESH

इंदौर नगर निगम में बजट के दूसरे दिन कांग्रेस पार्षदों का जमकर हंगामा! बिना चर्चा के ही निगम का बजट पास! खूब बवाल!Punjabkesari TV

5 months ago

Budget Indore


मोंटाज वीडियो से लगाना है  एंबियस के साथ उस पर लिखा है.. 

 

इंदौर नगर निगम में बजट के दूसरे दिन कांग्रेस पार्षदों का जमकर हंगामा! बिना चर्चा के ही निगम का बजट पास! खूब बवाल!

 

Budget Indore_Pkg_DeshRaj इंदौर

 

बैंड

नगर निगम में बजट के दूसरे दिन भी खूब हंगामा

कांग्रेस पार्षदों ने किया जमकर हंगामा

सभापति के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद

हंगामे के चलते नहीं हो सका प्रश्नकाल

सभापति ने दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित की

बिना चर्चा के ही निगम का बजट पास !

 

इंदौर नगर निगम का बजट सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया.. बजट पर दोनों पक्षों के बीच चर्चा होना थी... लेकिन एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आमने सामने हो गए... कांग्रेस पार्षद अपने सवालों को सदन में नहीं लेने पर हंगामा करने लगे.. वही भाजपा के पार्षद भी अपने तर्क देते रहे..,आक्रोशित कांग्रेसी पार्षद सभापति की आसंदी के सामने धरने पर बैठ गए.. और नारेबाजी करने लगे..कांग्रेसियों की मांग थी की बजट पर चर्चा से पहले निगम में हुए भ्रस्टाचार और दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर चर्चा हो ..इसके साथ ही कांग्रेस ने सभापति पर भी भेदभाव करने के आरोप जड़े है..

 

बाईट 1-चिंटू चौकसे,नेता प्रतिपक्ष,नगर निगम  00.50 To 01.32

 

वहीं दूसरी ओर महापौर पुष्यमित्र भार्गव और तमाम भाजपा पार्षदों की मौजूदगी में इंदौर के बजट को बहुमत से पास कर दिया गया.. महापौर भार्गव ने आरोप लगाया है कि कांग्रेसी पार्षद पहले दिन से हंगामा कर रहे हैं..वो शहर के हित से जुड़े किसी मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे थे..

 

बाईट 2- पुष्यमित्र भार्गव,महापौर 00. 10 से 01.25

 

नगर निगम के सभापति मुन्नालाल यादव का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया है.. सभी पार्षदों को हिदायत दी गई लेकिन वो नहीं माने..सदन की कार्रवाई को दो बार स्थगित करना पड़ा..

 

बाईट 3-मुन्नालाल यादव,सभापति  00.17 से 00.50

 

गौर किया जाए तो बजट का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया.. बजट जरुर पास हो गया है लेकिन शहर के हित से जुड़े जिन मुद्दों पर चर्चा होनी थी वे हंगामे के बाद गायब हो गए.

पंजाब केसरी के लिए इंदौर से सचिन बहरानी

 

#MunicipalCorporation #BudgetSession #Indore #MadhyaPradesh  #PunjabK

NEXT VIDEOS