महिलाओं ने ही रेलवे स्टेशन की तमाम जिम्मेदारियों को संभाला,महिला दिवस पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर दिखी महिलाओं की ताकतPunjabkesari TV
10 months ago अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर धनबाद रेलवे स्टेशन की बागडोर महिला कर्मियों के हाथों में सौंपी गई.....महिला कर्मियों ने ट्रेन चलाने से लेकर स्टेशन के मैनेजमेंट तक की हर छोटी-बड़ी भूमिका संभाली..... गार्ड,टीटीई, सिक्योरिटी चेक, टिकट काउंटर,पूछताछ काउंटर,कंट्रोल रूम तक की जिम्मेदारी महिलाओं के ही हाथों में रही......इस तरह से रेलवे स्टेशन का 75 फीसदी काम महिला कर्मियों ने ही संभाला.....धनबाद सिंदरी पैसेंजर ट्रेन में भी महिला गार्ड की तैनाती की गई थी...वहीं टिकट कलेक्शन,रिजर्वेशन काउंटर से लेकर हर जगह महिलाओं को ही ड्यूटी पर तैनात किया गया...महिलाएं भी रेलवे की जिम्मेदारी संभाल कर काफी खुश नजर आई....