Tata Steel के MD टीवी नरेंद्र ने चीन को लेकर दिया बड़ा बयानPunjabkesari TV
2 months ago चीन से भारत में आ रही सस्ती स्टील से भारतीय कंपनियों को नुकसान उठाना प़ड़ रहा है....भारतीय स्टील कंपनियों को हो रहे नुकसान से देश में रोजगार के अवसर भी कम हो रहे हैं....इस समस्या पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्र ने बड़ा बयान दिया है.....नरेंद्र ने कहा कि चाइना से सस्ते स्टील की आमद से भारतीय कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ गई है...नरेंद्र ने बताया कि चीन में अर्थव्यवस्था का विकास उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है....इसलिए चीन कम कीमत पर भी दूसरे देशों में स्टील का निर्यात कर रहा है....यूरोप के देशों ने इस चुनौती से निपटने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं....लेकिन भारत सरकार ने चीन से आ रही सस्ती स्टील को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है....नरेंद्र ने कहा कि अगर भारतीय स्टील कंपनियों की आमदनी बढ़ेगी तो इससे लोगों के लिए रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा....