Jharkhand

Ranchi में बनेगा Taj Hotel, Hemant Cabinet की बैठक में 34 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहरPunjabkesari TV

11 months ago

 #TajHotel #HemantSoren  #JharkhandCabinet  #Ranchi 

Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ( Hemant Soren ) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई नए साल 2024 की पहली झारखंड कैबिनेट ( Jharkhand Cabinet ) की बैठक में 34 अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है....जिसके तहत रांची में विश्वस्तरीय पर्यटन संरचना के रूप में 'ताज होटल' ( Taj Hotel )  के निर्माण के लिए मेसर्स द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड को कोर कैपिटल एरिया के साइट-1 में में कुल 6.00 एकड़ भूमि लीज पर आवंटित करने के स्वीकृति दी गई है.....साथ ही राज्य सरकार के पदाधिकारियों को झारखंड के बाहर की जांच एजेंसियों से प्राप्त समन/ नोटिस के अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने की स्वीकृति दी गई है....

 

NEXT VIDEOS