Jharkhand

1932 Khatiyan: सर्वे के कागजात में नहीं है कई ग्राम प्रधानों के नाम, सर्वे में थी अहम भूमिकाPunjabkesari TV

1 year ago

#Dumka #Jharkhand #domicilepolicy #Hemantsoren #1932khatiyan #surveysettlement

संथाल परगना(Santhal Pargana) के छः जिलों के ग्राम प्रधान लंबे समय से सर्वे सेटलमेंट(survey settlement) के कागजात पर अपने नाम होने की लड़ाई लड़ रहे हैं...इनका मानना है की अंग्रेजों ने इन्हें इनके इलाके के जमीन के देखभाल की जिम्मेवारी सौंपी थी...;इसके बाद स्वतंत्र भारत में भी इस इलाके में जितने सर्वे हुए उसमें ग्रामप्रधान का एक कॉलम देकर इनका नाम लिखा जाता था...लेकिन झारखंड(Jharkhand) के अलग राज्य बनने के बाद इस इलाके में हो रहे सर्वे में इनके नाम वाले कॉलम को हटा दिया गया है...

 

NEXT VIDEOS