‘‘सीता’ हरण के जवाब में CM हेमंत सोरेन ने बीजेपी की लंका जला दी है’, बंपर जीत के बाद सुप्रियो दा ने बीजेपी नेताओं पर चलाए शब्द बाणPunjabkesari TV
1 month ago झारखंड में बंपर बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उत्साह से लबरेज हैं....इधर सही मौका देखकर जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य अपने तीखे शब्द बाण से बीजेपी नेताओं को छलनी कर रहे हैं....वहीं सुप्रियो दा ने कहा कि बीजेपी के नेता भी बाहरी लीडर के रवैये से तंग आ गए थे....सुप्रियो दा ने सीता सोरेन का जिक्र करते हुए बीजेपी को याद दिलाया कि उन्होंने ही सबसे पहले सोरेन परिवार में बंटवारा किया था.....सुप्रियो दा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ‘सीता’ हरण के बाद बीजेपी की लंका में आग लगा दी है...हालांकि सुप्रियो दा ने जेएमएम की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हेमंत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में आने का आग्रह किया है....उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को भी शपथ ग्रहण में बुलाया है....